आज हम आपके लिये लेकर आए हैं 20 दिमागी पहेलियाॅं, जो मस्ती के साथ हमारे दिमाग को भी हेल्थी करेंगी। इन दिमागी पहेलियाॅं को हल करने में आपको मजा तो आयेगा ही, और ये भी देखेंगे कि आपका दिमाग कितना तेज है। सभी दिमागी पहेलियाॅं के उत्तर भी दिये गये हैं, तो आप बिना किसी परेशानी के 20 दिमागी पहेलियाॅं साॅल्व कर सकते हैं। तो आइए, इन दिमागी पहेलियाॅं को साॅल्व करके अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं और अपने दिमाग को हेल्थी बनाएं।"
1. रबड़ मुझे हराता है,
लोहा मुझे खींच पाता है।
बताओ क्या?
2. ऐसी कौन – सी सब्जी है,
जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं?
3. ऐसी कौन – सी चीज है,
जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?
4. एक अंधा व्यक्ति क्या देख सकता है?
5. ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल,
मिठाई और फल बन जाए ?
6. वह क्या है, जो लोग अपनों से ज्यादा दूसरों का लेते हैं।
7. ऐसा कौन सा बैग है,
जो सिर्फ भीगने पर ही काम आता है?
8. ऐसी कौन-सी चीज है,
जो ऊपर तो जाती है,
पर नीचे कभी नहीं आती।
9. वह क्या है, जिसे आप बिना छुए तोड़ सकते हैं?
10. गोरी से गोरी औरत की भी एक चीज काली होती है, बताइए कौन सी?
11. वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं?
12. ऐसी कौन-सी चीज़ है,
जिसमें बहुत सारे छेद है,
फिर भी पानी को रोक लेता है?
13. ऐसी क्या चीज़ हैं,
जिसके पास शब्द बहुत हैं,
लेकिन बोलती नहीं?
14. वह क्या है, जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है?
15. ऐसी कौनसी चीज है,
जिसे औरत साल में एक बार ही खरीदती है?
16. एक छोटा सा फकीर,
जिसके पेट में लकीर।
17. वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है, मगर हिलता नहीं?
18. अगर एक अंडा उबलने में 10 मिनट लगता है तो 10 अंडे को उबालने में कितना समय लगेगा?
19. वह क्या चीज है,
जिसके पास Head और Tail है पर शरीर नहीं है?
20. ऐसी कौन – सी भाषा है, जिसको खाया जाता है?