"MindYourLogic Paheliyan आपके लिए लेकर आया है" 40 riddles in hindi, जो आपके दिमाग को तेज़ करने में मदद करेगा। इस ब्लॉग पोस्ट में 40 riddles in hindi दिए गए है, जिनके उत्तर भी साथ में दिए गए हैं। ये 40 riddles in hindi सिर्फ मज़ेदार नहीं हैं, बल्कि आपके तर्क और समझने की क्षमता को भी बढ़ा सकती हैं। क्या आप 40 riddles in hindi चैलेंज को करने के लिए तैयार है? तो चलिए शुरू करते है।
1. बीस का सर काट लिया ना मारा ना खून किया?
2. खड़ा भी लौटा पड़ा पड़ा भी लौटा है,
बैठा और कहे हैं लौटा खुसरो कहे समझ का टोटा?
3. एक थाल मोती से भरा सबके सिर पर औधा धरा चारों और वह थाली फिरे मोती उससे एक न गिरे?
4. ऐसी कौन सी जगह है, जहां सड़क है, लेकिन गाड़ी नहीं,
जंगल है, लेकिन पेड़ नहीं,
शहर है, लेकिन मकान नहीं?
5. वह कौन है, जो जितना भी बूढ़ा हो जाए पर फिर भी वह जवान हीं रहता है?
उत्तर:- सैनिक (देश का जवान)
6. वह कौन सी चीज है,
जिसे काटने पर लोग गाना गाते हैं?
7. दो सुंदर लड़के एक रंग के एक बिछड़ गए दूसरा काम ना आए बताओ क्या ?
8. पढ़ने में लिखने में दोनों में आता काम कागज नहीं,
कलम नहीं,
बताओ क्या है मेरा नाम?
9. ऐसी कौन सी चीज है,
जो पानी पीते ही मर जाती है?
10. ऐसा कौन सा फल है,
जिसे बिना धोए खा सकते हैं?
11. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है?
12. ना भोजन खाता है,
ना वेतन लेता है,
फिर भी पहरा डट कर देता बताओ क्या?
13. वह कौन सी चीज है,
जो बागों में नहीं खेलती,
पर घर की दीवारों पर खेलती है?
14. वह क्या है, जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं?
15. ऐसी कौन सी चीज है,
जो आदमी छुपा कर और औरत दिखाकर चलती है?
16. वह क्या चीज है,
जो गर्म होने पर जम जाती है?
17. आज तक आपने अपने शरीर में से सबसे ज्यादा बार कौन सी चीज बाहर निकाल चुकी हैं?
18. वह क्या है,
जो सदियों पुराना है,
मगर हर महीने नया है?
19. वह क्या है,
जिसमें बहुत सारी छेद होते हैं,
फिर भी वह पानी को रोक लेता है?
20. परिवार हरा हम भी हरे,
एक थैली में तीन चार भरे बताओ क्या?
21. ऐसा कौन सा काम है,
जो कुंवारी लड़की नहीं कर सकती है?
उत्तर:- मांग में सिंदूर नहीं भर सकती है
22. वह क्या है,
जो हमारे सामने होता है,
लेकिन हम उसे देख नहीं सकते हैं?
23. वह क्या है, जो बिना बुलाए ही चली आती है?
24. वो क्या है,
जिसे आप हमेशा काटते रहते हो,
मगर कभी उसके टुकड़े नहीं कर सके?
25. उस चीज का नाम बताइए,
जो आपको देने से पहले आप से ली जाती है?
उत्तर:- फोटोग्राफर द्वारा आपकी फोटो
26. मेरे पास गला है,
पर सिर नहीं है,
मेरी बाजू है, पर हाथ नहीं है,
बताइए मैं कौन हूं?
27. यह कौन सी जगह है,
जहां हम बहुत लोगों को जाने के लिए कहते हैं,
मगर वहां कोई नहीं जाता, और जब कोई हमें वहां जाने के लिए कहता है,
तो हमें बहुत गुस्सा आता है?
28. कौन सा कोर्ट है,
जिसे हम पहन नहीं सकते?
29. मैं छोटा भी हो सकता हूं, और बहुत बड़ा भी,
मुझे खरीदने वाला खुद के लिए नहीं खरीदता,
लेकिन खरीदने से पहले 2 बार जरूर सोचता है,
बताइए मैं कौन? हूं?
30. ऐसा कौन सा शब्द है,
जो ना ‘v’ से शुरू होता है नहीं ‘w’ से फिर भी हम उस शब्द का उच्चारण ‘व’ से करते हैं?
31. ऐसी कौन सी चीज है,
जो आपकी जितनी ज्यादा सेवा करती है,
उतनी ही ज्यादा घटती जाती है?
32. वह क्या है,
जो अब्बा कहने से मिलते हैं,
पर दादा कहने से नहीं मिलते?
33. ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे हम पीने के लिए खरीदते हैं,
मगर पीते नहीं?
34. वह क्या है,
जिसे पहनने के बाद आप दूसरों को पहचान सकते है,
मगर आपको कोई पहचान नहीं सकता?
35. वह क्या है,
जो आपकी मुट्ठी में होती है,
पर आपके काबू में नहीं होती?
36. गोल है, पर गेंद नहीं कांच है,
पर दर्पण नहीं रोशनी देता है,
पर सूरज नहीं बताइए वह क्या है?
37. कंप्यूटर कीबोर्ड के किस KEY पर उसका नाम नहीं लिखा होता?
38. ऐसा कौन सा वार है,
जो साथ वालों में से भी ज्यादा जरूरी होता है?
39. अगर आप मुंबई से दिल्ली जा रहे हो, तो बताइए रास्ते में आपको कितने मोड़ मिलेंगे?
उत्तर:- सिर्फ दो मोड लेफ्ट एंड राइट
40. वह कौन सी ट्यूब है,
जिसमें दुनिया की हर चीज भरी हुई है?