"MindYourLogic Paheliyan आपके लिए लेकर आया है" 60 पहेलियाँ जो आपके दिमाग को तेज़ करने में मदद करेगी। इस ब्लॉग पोस्ट में 60 पहेलियाँ हैं, जिनके उत्तर भी साथ में दिए गए है। जो सिर्फ मज़ेदार नहीं हैं,बल्कि आपके तर्क और समझने की क्षमता को भी बढ़ा सकती हैं। इन पहेलियों को हल करके आप नए तरीके से सोचने और समस्याओं का समाधान निकालने में माहिर हो सकते हैं। तो क्या आप इन 60 पहेलियाँ हल करने क लिए तैयार है?
1. सोने की वह चीज है, पर बेचे नही सुनार
मोल तो ज्यादा है नही, बहुत है उसका भार।
2. ऐसी कौन सी चीज है जो सोने की है,
लेकिन सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?
3. न काशी, न काबा धाम,
बिन जिसके हो चक्का जाम।
पानी जैसी चीज है,
वह झट से बताओ उसका नाम।
4. ऐसी कौन सी चीज है,
जो समुद्र में पैदा होती है,
और आपके घर में रहती है?
5. पहेली: एक पहेली सदा नवेली जो बूझे जिन्दा,
जिन्दा में से मुर्दा निकले, मुर्दा में से जिन्दा।
6. ज जोड़े तो जापान, अमीरों के लिए है यह एक शान,
बनारसी है इसकी पहचान, दावतो में बढ़ती इसकी मांग।
7. तीन अक्षर का मेरा नाम,
आदि कटे तो बने चार।
अंत कटे तो न मैं जानू,
बोलो करो सोच-विचार।
8. एक फूल यहां खिला ,
एक खिला कोलकाता ,
अजब अजूबा हमने देखा,
पत्ते के ऊपर पत्ता।
9. वो कौन है,
जिसका पेट फूला हुआ है,
मगर वो दवाई नही खाता,
और दिन-रात बिस्तर पर ही लेता हुआ रहता है..?
10. आदि कटे तो गीत सुनाऊँ,
मध्य कटे तो संत बन जाऊँ,
अंत कटे साथी बन जाता,
सबके मन को हरदम भाता ।
11. बड़ों–बड़ों को राह दिखाऊं, कान पकड़कर उन्हें पढ़ाऊं, साथ में उनकी नाक दबाऊं, फिर भी मैं अच्छा कहलाऊं।
12. हरी थी मन भरी थी , लाख मोती जड़ी थी।
राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी|
13. हरे रंग की उसकी काया,
लाल मकान में काला शैतान समाया,
गर्मी में आता,
सर्दी में गायब हो जाता।
14. ऐसा कौन सा फल है ,
जिसमें ना ही कोई बीज होता है,
और ना ही कोई छिलका।
15. ऐसी कौन सी चीज है।
जो फटने पर आवाज नहीं करती?
16. ऐसा कौन सा फल है ,
जिसके पेट में दांत होते हैं|
17. छोटे से हैं मटकूदास,
कपड़े पहने एक सौ पचास।
18. छोटा सा फकीर,
जिसके पेट में लकीर।
19. ऐसा कौन सा फल है,
जो कच्चा होने पर मीठा लगता है,
और पकने पर खट्टा|
20. प्रथम कटे तो दर हो जाऊँ,
अंत कटे तो बंद हो जाऊँ,
केला मिले तो खाता जाऊँ,
बताओ मैं हूँ कौन?
21. ऐसी कौन सी चीज है ,
जो हमारे जागने पर ऊपर रहती है ,
सोते ही गिर जाती है?
22. प्यास लगे तो पी सकते हैं ,
भूख लगे तो खा सकते हैं,
ठंड लगे तो जला सकते हैं ,
बोलो जल्दी मेरा नाम।
23. ऐसी क्या चीज है ,
अगर वह हमारे आंखों के सामने आए ,
तो हमारी आंखें बंद हो जाती है|
24.ऐसी कौन सी चीज है ,
जो जून में होती है ,
पर दिसंबर में नहीं,
आग में होती है पर पानी में नहीं।
25. पानी का मटका,
पेड़ पर लटका,
हवा हो या झटका,
उसको नहीं पटका।
26. दो अक्षर का मेरा नाम,
आता हूँ खाने के काम,
उल्टा लिखकर नाच दिखाऊं,
फिर क्यों अपना नाम छिपाऊं?
27. धुप में आने पर जलने लगती है,
छाँव में आने पर मुरझा जाती है,
हवा चलने पर मर जाती है बताओ क्या?
28. हरे रंग का है यह झंडा ,
कितना मीठा और रसीला।
29. ऐसा कौन सा सवाल है,
जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है ?
उत्तर – टाइम क्या हुआ है।
30. धन दौलत से बड़ी हूं मैं ,
सब चीजों से ऊपर हूं मैं,
जो पाए पंडित बन जाए ,
जो ना पाए मूर्ख बन जाए।
31. ऐसी कौन सी चीज है ,
जिसे आप दिनभर उठाते और रखते हैं |
जिसके बिना आप कहीं भी नहीं जा सकते ?
32. दो उंगली की है सड़क ,
उस पर चले रेल बेधड़क,
लोगों के हैं काम आती ,
समय आने पर खाक बनाती।
33.प्रथम कटे तो पानी बने,
मध्य कटे तो काल,
अंत कटे तो बने काज,
बोलो क्या है इसका राज?
34. काला है मेरा रूप,
उड़ता हूँ मैं चाहे बारिश चाहे धूप,
ना मैं पतंग ना कोई विमान,
सुनकर मेरी वाणी सब बंद करें अपने कान,
अब बताओ मेरा नाम?
35. खाते नहीं चबाते लोग,
काठ में कड़वा रस संयोग।
दांत जीभ की करे सफाई बोलो बात समझ में आई?
36. गिन नहीं सकता कोई,
है मुझसे ही रूप,
दिमाग को ढके रखता,
सर्दी हो, बरसात या धुप?
37. एक फूल है काले रंग का,
सिर पर सदा सुहाए,
धूप और बारिश में खिल-खिल जाता,
पर छाया में मुरझाये, जल्दी इसका नाम बताएं।
38. नहीं चाहिये इंजन मुझको,
नहीं चाहिये खाना,
मुझ पर चढ़कर आसपास का,
कर लो सफर सुहाना।
39. ऐसी कौन सी चीज है,
जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
40. मंदिर में मिले तो शीश नवायें,
मगर राह में मिले तो ठुकराये,
जल्दी मेरा नाम बताएं।
41. न खाता हूँ,
न पीता हूँ,
घरों की करता रखवाली,
बताओ क्या है मेरा नाम?
42. चार हैं रानियां और एक है राजा.
हर एक काम में उनका अपना साझा।
उत्तर – अंगूठा और अंगुलियां।
43. अपनों के ही घर ये जाये,
तीन अक्षर का नाम बताए,
शुरू के दो अति हो जाये,
अंतिम दो से तिथि बताए।
44. रात्रि बेला के आते ही,
भरते खूब उड़ान,
जलते-बुझते दीप सरीखे,
बारिश के हम मेहमान।
45. खुशबू है,
पर फूल नहीं,
जलती है,
पर ईर्ष्या नहीं,
बताओ क्या हूँ मैं?
46. हाथ में है,
पैर में है,
पर जीभ में नहीं,
बताओ क्या?
47. मेरी चोटी पर है हरियाली,
तन है मगर सफेद।
आता हूं मैं खाने के काम,
बताओ मेरा भेद।
48. सिर और दुम है,
पर पैर नहीं उसके।
पेट और आंख हैं,
पर कान नहीं उसके।
49. उस फूल का न कोई रंग है,
और न है कोई खुशबू,
बताओ कौन-सा फूल है वो?
50. हम हैं एक जोड़े,
रहते हमेशा अलग-अलग पर एक दूजे बिन हम अधूरे?
51. एक ही रंग के दो लड़के, एक बिछड़ जाए, तो दूसरा काम न आए।
52. बीमार नहीं रहती फिर भी खाती है गोली।
बच्चे, बूढ़े डर जाते, सुनकर इसकी बोली।
53. नीली गर्दन, सर पर ताज, सब पक्षियों का सरताज।
54. शुरू कटे तो कान कहलाऊं,
बीच कटे तो मन बहलाऊं,
परिवार की करू सुरक्षा, बारिश, आंधी, धुप से रक्षा।
55. दिन में सोये, रात को रोये,
जितना रोये, उतना खोये।
56. हरी डिब्बी, पीली मकान,
उसमे बैठे कल्लू राम।
57. सात रंगों वाला मैं,
आसमान में आता हूँ,
बच्चों को मैं भाता हूँ।
58. कितने महीने ऐसे है,
जिसमे 28 दिन होते है?
59. कटोरे पे कटोरा,
बेटा बाप से भी गोरा।
60. वह क्या है, जो हमारे आसपास फ्री में,
और हॉस्पिटल में पैसों में मिलती है?